Noida News : सुपरटेक बिल्डर के सीएमडी समेत 10 के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

Sep 7, 2024 - 16:40
Noida News : सुपरटेक बिल्डर के सीएमडी समेत 10 के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर-39 में एक व्यक्ति ने सुपरटेक बिल्डर के सीएमडी सहित 10 लोग के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित द्वारा आरोप लगाया गया है कि पैसा जमा करने के बावजूद उन्हें फ्लैट नहीं दिया गया है।

Noida News: 

 थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुलशन कुमार ने सुपरटेक बिल्डर के सीएमडी रामकिशोर अरोड़ा, मोहित अरोड़ा, विकास कंसल, अनिल कुमार शर्मा, गुलशन लाल खेड़ा, प्रदीप कुमार गोयल, अनिल कुमार जैन, सृष्टि दत्ता सहित 11 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित के अनुसार उक्त लोगों ने उससे लाखों रुपए की ठगी कर ली है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।