Noida News: चोरी की चार वारदातों से लोग सहमे, सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान करने में जुटी पुलिस

Oct 17, 2024 - 20:20
Noida News: चोरी की चार वारदातों से लोग सहमे, सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान करने में जुटी पुलिस
Symbolic image

Noida News : नोएडा के विभिन्न जगहों पर बेखौफ बदमाशों ने चोरी की चार वारदातों को अंजाम दिया। चोरों ने सेक्टर 24, फेस-वन व सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं कीं। पीड़ितों ने संबंधित थाना क्षेत्र में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराईं हैं।

Noida News: 

फेस-वन थाने में सेक्टर 15 के निवासी राजसिंह पाटिल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार सुबह करीब सात बजे उनके फ्लैट में एक चोर घुस आया। चोर दो लैपटाप, छह रुपये चोरी कर ले गया। वह दस बजे उठे तो चोरी होने का पता चला। उन्होंने आसपास सामान तलाश किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। सेक्टर 39 थाने में अनिरुद्ध गुप्ता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने दिसंबर 2023 में अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए सदरपुर के अरूण कुमार को अटेंडेंट के रूप में रखा था। आरोप है कि अटेंडेंट उनकी मां की अलमारी से 70 हजार रुपये की नकदी, सोने की चार चैन, दो पेंडेंट, दो जोड़ी टाप्स, कुंडल की चैन चोरी कर ले गया। उन्होंने आसपास सामान को तलाश किया लेकिन सामान नहीं मिला। सेक्टर 24 थाने में सेक्टर 22 के नीमाई कृष्णा दे ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह 11 अक्टूबर को अपनी रिश्तेदारी में गए हुए थे। 13 अक्टूबर को वापस आने पर पता चला कि चोर कमरे से एपल आइपेड, घड़ी, स्पीकर, 18000 नकदी, , सोने की अंगूठी, एटीएम कार्ड, आदि सामान चोरी कर ले गए। उन्होंने 112 नंबर पर काल पुलिस को बुलाया लेकिन सामान और चोरों के बारे में कुछ भी पता नहीं चला। उन्होंने थाने जाकर शिकायत की। एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीरों के आधार पर मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।