Noida News : प्लाट बेचने के नाम पर महिला से लाखों की ठगी

Aug 7, 2024 - 10:17
Noida News : प्लाट बेचने के नाम पर महिला से लाखों की ठगी
Symbolic Image
Noida News : थाना एक्सप्रेसवे में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 135 में 1008 वर्ग गज का प्लाट देने के नाम पर चार लोगों ने उसके साथ लाखों रुपए की ठगी कर ली है।
Noida News :
 थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि बीती रात को श्रीमती शीला देवी ने थाना एक्सप्रेसवे में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक प्लाट खरीदना चाह रही थी। इसी बीच डीपीएल बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड के एक अधिकारी दीक्षा नरूला मिली। उन्होंने अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसाकर विश्वास दिलवाया कि डीपीएल बिल्डर के डायरेक्टर से तुम्हें मिलवाती हूं और तुम्हें ऐसी बढ़िया जगह पर जमीन दिलवाएंगे जिसका रेट कुछ दिनों बाद कई गुना बढ़ जाएगा। महिला उनके विश्वास में आ गई। थाना प्रभारी ने बताया कि बिल्डर के लोगों ने सेक्टर 135 में उन्हें 1008 वर्ग गज का एक प्लाट देने का वादा किया। यह सौदा 35 लाख में तय हुआ। पीड़ित के अनुसार उन्होंने प्लाट के एवज मे करीब 12.5 लाख रुपया दे दिया। पीड़िता का आरोप है कि बिल्डर कंपनी के लोगों कमल दत्ता, करण दत्ता, महादेव दत्ता, एवं दीक्षा नरूला ने धोखाधड़ी कर उनकी रकम हड़प ली ,तथा उनकी रजिस्ट्री नहीं करवाई। पैसे मांगने पर लोगों ने गाली-गलौच की, तथा बाउंसर के माध्यम से अपने ऑफिस से बाहर निकलवा दिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।