Noida News : राह चलती महिला से अश्लील हरकत करते हुए युवक को लोगों ने जमकर पीटा, गिरफ्तार
Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के एमिटी स्कूल के पास सड़क पर जा रही एक महिला के साथ एक व्यक्ति ने अश्लील हरकत की। आसपास के लोगों ने उसे पड़कर जमकर पीटा तथा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके बैग से शक्ति वर्धक दवाइयां मिली।
Noida News :
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला सेक्टर 44 स्थित एमिटी स्कूल के पास से गुजर रही थी, तभी मोहम्मद इकबाल 32 वर्ष नामक युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर आ गए, तथा अश्लील हरकत कर रहे युवक को पकड़ कर जमकर पीटा। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के पति के अनुसार जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसके बैग में भारी मात्रा में शक्ति वर्धक दवाइयां और आपत्तिजनक वस्तुएं मिली है। लोगों का कहना है कि आरोपी शक्ति वर्धक दवाइयां खाकर राह चलती महिलाओं के साथ गलत काम करता है।