Noida News : सांसद डा. महेश शर्मा ने एनएसटीआई के दीक्षांत समारोह में महिला प्रशिक्षुओं को दिए प्रमाण-पत्र

Oct 27, 2024 - 15:40
Noida News : सांसद डा. महेश शर्मा ने एनएसटीआई के दीक्षांत समारोह में महिला प्रशिक्षुओं को दिए प्रमाण-पत्र

Noida News :  नोएडा के सेक्टर-1 स्थित राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (एनएसटीआई) में तीसरा दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने दीक्षांत समारोह के दौरान महिला प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

एनएसटीआई के तीसरे दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता संस्थान की प्रिंसिपल शशि माथुर ने की। समारोह के दौरान उन्होंने महिलाओं के बीच एक कुशल और आत्मविश्वासी कार्यबल को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने महिला प्रशिक्षुओं को आवश्यक कौशल से लैस करने पर संस्थान के फोकस पर जोर दिया, जिससे लैंगिक समानता और आर्थिक स्वतंत्रता को बढ़ावा मिले।


समारोह के दौरान सांसद डा. महेश शर्मा ने व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में एनएसटीआई के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने महिला प्रशिक्षुओं की लगन और दृढ़ता की प्रशंसा की तथा उन्हें अपने कौशल का उपयोग व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के लिए करने के लिए प्रोत्साहित किया। सांसद ने महिलाओं के लिए विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए सक्षम वातावरण बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।


कार्यक्रम में महिला प्रशिक्षुओं की विभिन्न सफलता की कहानियों को प्रदर्शित किया गया, जिन्होंने विभिन्न कौशल क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, तथा दूसरों को दृढ़ संकल्प के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया है। वहीं प्रशिक्षुओं द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उनकी प्रतिभाओं को उजागर किया। कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि संजय बाली सहित अन्य लोग मौजूद रहें।