Noida News : घर से स्कूल पढ़ने के लिए गई 15 वर्षीय छात्रा लापता, एक युवक पर अगवा करने का आरोप

Nov 29, 2024 - 10:49
Noida News : घर से स्कूल पढ़ने के लिए गई 15 वर्षीय छात्रा लापता, एक युवक पर अगवा करने का आरोप
Symbolic Image
Noida News : थाना फेस- तीन क्षेत्र के सेक्टर 65 में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 15 वर्षीय बेटी जो की होशियापुर गांव स्थित राजकीय कन्या विद्यालय में कक्षा 9 में पढ़ती है, 27 नवंबर से लापता है। वह सुबह के समय स्कूल के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई, उन्होने एक युवक पर अपनी बेटी को अगवा करने का शक जाहिर किया है।
Noida News :
 थाना फेस- 3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि बीती रात को सेक्टर 65 में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 15 वर्षीय  बेटी होशियापुर गांव स्थित राजकीय कन्या विद्यालय में पढ़ती है। वह कक्षा 9 वी की छात्रा है। पीड़ित के अनुसार 27 नवंबर को उसकी बेटी घर से स्कूल गई लेकिन वह वापस नहीं आई। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने अजय कुमार नामक एक लड़के पर अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर  अगवा करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।