Dadri News : विभिन्न जगहों पर हुए तीन सड़क हादसे कई घायल

Aug 7, 2024 - 10:20
Dadri  News : विभिन्न जगहों पर हुए तीन सड़क हादसे कई घायल
google image
Dadri News :  थाना दादरी क्षेत्र के लोहारली टोल के पास का एक अज्ञात रोडवेज बस के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक कार में टक्कर मार दी।
Dadri News :
 थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि बीती रात को रवि प्रकाश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी कार में सवार होकर परिवार सहित 6 अगस्त की शाम को बुलंदशहर से अपने घर भीखनपुर जनपद गाजियाबाद जा रहे थे। पीड़ित के अनुसार लोहारली टोल के पास एक रोडवेज बस के चालक ने तेजी व  लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी कार में टक्कर मार दी। इस घटना में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई तथा कार में सवार उनके परिवार के लोगों को मामूली चोट आई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में मोहम्मद शकील ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने ऑफिस जा रहे थे, तभी एक कॉलेज के कट के पास अज्ञात कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। इस घटना में गंभीर चोट आई है। उन्होंने बताया कि कार चालक मौके से भाग गया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना जारचा के प्रभारी अमित खारी ने बताया कि बीती रात को प्रिंस ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका भाई अंकित कुमार बाइक पर सवार होकर ऊपरालसी गांव के पास ही गुजर रहा था, तभी एक  सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस नाम लिखी जांच कर रही है।
सड़क हादसे में युवक घायल
थाना फेस -1 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दलित प्रेरणा स्थल के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके बेटे को टक्कर मार दिया है। इस घटना मे उसे गंभीर चोट आई है।
 थाना फेस -1 के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि सावित्री देवी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा मोटरसाइकिल पर सवार होकर दलित प्रेरणा स्थल के पास से गुजर रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन चालक में उसे टक्कर मार दिया। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।