Noida News : थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के झुंडपुरा गांव के पास ई- रिक्शा आपस में टकराने पर एक ई -रिक्शा चालक ने दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि बीती रात को अखिलेश कुमार पांडे पुत्र दर्शन कुमार पांडे ने थाना सेक्टर 24 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 8 के पास वाली मार्केट में रहते हैं।
Noida News :
पीड़ित के अनुसार 6 अगस्त की रात को वह अपना ई- रिक्शा लेकर झुंडपुरा गांव के पास से गुजर रहे थे। तभी उनका ई -रिक्शा दूसरे ई- रिक्शा से टकरा गया। दोनों ई- रिक्शा चालकों के बीच कहां सुनी हो गई। इसी बीच दूसरे ई -रिक्शा के चालक ने अपने ई- रिक्शा में रखे हुए धारदार हथियार निकाला तथा अखिलेश कुमार पांडे के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में उसे गंभीर चोट आई है। हमला करने वाले ई- रिक्शा चालक का नाम शिवकुमार है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।