Noida News : गौतमबुद्ध नगर के तीन थानों को मिला आईएसओ 9001ः 2015 गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली प्रमाण-पत्र

Jan 2, 2025 - 15:33
Noida News : गौतमबुद्ध नगर के तीन थानों को मिला आईएसओ 9001ः 2015 गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली प्रमाण-पत्र

 Noida News :  गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के तीन थानों  को आईएसओ 9001ः 2015 गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर के ऑफिस को आईएसओ प्रमाण-पत्र प्राप्त हो चुका है।


नोएडा के सेक्टर-108 स्थित पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान  पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के तीन थाने थाना नॉलेज पार्क, थाना एक्सप्रेस-वे और थाना बादलपुर को आईएसओ 9001ः 2015 गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली प्रमाण-पत्र से प्रमाणित किया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व पुलिस आयुक्त कार्यालय को आईएसओ सर्टिफिकेट से प्रमाणित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के तीन थानों को आईएसओ प्रमाण-पत्र मिलना पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्व नगर के लिए एक गौरव की बात है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री के आह्वान पर प्रदेश में जनशिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि गौतमबुद्धनगर के तीन आधारभूत संरचना, गुणवत्ता प्रबन्धन तथा थाना कार्यालय प्रक्रिया को जनमानस और पुलिस सेवाओं के अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप मान्य पाये जाने पर आईएसओ 9001ः 2015 गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली प्रदान किया गया है।

 उन्होंने बताया कि आईएसओ कमेटी द्वारा विभिन्न बिन्दुओं यथा-आधारभूत संरचना, गुणवत्ता प्रबंधन, थाना कार्यालय प्रक्रिया सहित जनमानस को प्रदान की जाने वाली पुलिस सेवाओं, कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, आपातकालीन स्थिति में त्वरित जवाबदेही, नये कानूनों के प्रभावी ढंग से अनुपालन तथा आम जन की समस्याओं के निराकरण के लिए सिटीजन चार्टर के प्रभावी क्रियान्वयन कराये जाने संबंधी समस्त कार्यवाही व प्रक्रियाओं को अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पाये जाने पर तीन थानों को प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ है।


बता दें कि पुलिस महानिदेशक उप्र. पुलिस द्वारा इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश पुलिस का मान बढ़ाने के लिए एक वीडियो संदेश जारी करते हुए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह की सरहाना करते हुए प्रशंसा की गयी है।