Noida News : थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के निठारी गांव में रहने वाली एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को सेक्टर-20 पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर नोएडा पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस की दो टीमें आरोपी की तलाश बिहार समेत अन्य संभावित ठिकानों पर कर रही थीं।
भंडारा खिलाने के बहाने बच्ची को गोद में ले गया था आरोपी
Noida News :
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि बिहार के दरभंगा का रहने वाला 55 वर्षीय सिकंदर सदा कुछ दिन पहले 6 साल की बच्ची को भंडारा खिलाने के बहाने गोद में लेकर गया और उसके साथ रास्ते में दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इस दौरान सिकंदर ने बच्ची को गंदी वीडियो दिखाकर उकसाया भी था। उसके खिलाफ बच्ची की मां ने दुष्कर्म और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया था। बच्ची के शरीर पर घाव और चोट के निशान हैं। घटना के समय से आरोपी फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि रविवार को जब वह किसी काम से नोएडा आया तो मुखबिर से मिली सूचना पर उसे सेक्टर-18 से पकड़ लिया गया। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसकी बेटी आरोपी को बड़े पापा कहकर बुलाती है। वह काफी दिनों से बच्ची पर गंदी नजर रखे हुए था। वारदात के बाद जैसे ही बच्ची ने मां को देखा उससे लिपट कर रोने लगी थी। मां ने किसी तरह उसे चुप कराया था। सिसकते हुए बच्ची ने मां को पूरी आपबीती बताई थी। इसके बाद पीड़ित बच्ची की मां ने संबंधित थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी थी।