Noida News : मोटरसाइकिल की टक्कर से महिला की मौत

Apr 15, 2024 - 10:27
Noida News : मोटरसाइकिल की टक्कर से महिला की मौत
Symbolic Image
Noida News : जीवन आश्रय अपार्टमेंट के पास तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतका के पति की शिकायत पर सेक्टर-58 पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Noida News :
थाना से तुरंत 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जनपद अलीगढ़ के कुंजलपुर गांव के निवासी जगदीश ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि वह वर्तमान में वह सेक्टर-51 के डी ब्लॉक में रह रहा है। 12 अप्रैल को जगदीश अपनी पत्नी शीशबाला के साथ ऑटो से सेक्टर-63 जा रहे थे। जब दोनों सहारा चौक पर जीवन आश्रय अपार्टमेंट के सामने ऑटो से उतर रहे थे,तभी पीछे से आए तेज रफ्तार बाइक के चालक ने शीशबाला को टक्कर मार दी। सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगने के कारण महिला बेहोश हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला को उसके पति ने राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। कुछ ही घंटे बाद महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला को टक्कर मारने के बाद आरोपी बाइक सवार घायल को अस्पताल पहुंचाने की बजाय मौके से वाहन समेत फरार हो गया। शिकायतकर्ता ने पुलिस को संबंधित बाइक का नंबर भी उपलब्ध कराया है। नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।