Noida News : 20वीं मंजिल से छलांग लगाकर 36 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या

Nov 1, 2025 - 04:50
Noida News : 20वीं मंजिल से छलांग लगाकर 36 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या
Symbolic Image

Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी -2 सोसाइटी में रहने वाली अपनी बहन के घर मिलने के लिए आए एक युवक ने 20 वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लग रही है।

.

 Police Station Bisrakh Noida News : थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हरियाणा के रेवाड़ी जनपद के रहने वाले 36 वर्षीय विपिन सिंह धारूहेड़ा स्थित एक कंपनी में काम करते थे। वह शुक्रवार शाम को गौर सिटी-2 सोसाइटी में रहने वाली अपनी बहन के घर आए थे। वहां पर उन्होंने सोसाइटी के 20 वीं में मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि पारिवारिक विवाद के चलते उसने आत्महत्या किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही इस घटना के बाद मृतक की बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके अनुसार कुछ देर पहले तक विपिन सामान्य था। उसने परिवार के सदस्यों से बातचीत की। अचानक वह इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया बहन को भी समझ मे नहीं आ रहा है।