Noida News : थाना फेस -2 (Police Station Phase2) क्षेत्र के नया गांव में स्थित एक चार मंजिला भवन में मंगलवार की देर रात 12 बजे के करीब गैस सिलेंडर में रिसाव होने के चलते आग लग गई। इस घटना में करीब 100 लोग बिल्डिंग में फंस गए थे। आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं है।
Chief Fire Officer Noida : मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि नयागांव सेक्टर 87 में बनी एक 4 मंजिल भवन में भयंकर आग लग गई है। इसमें करीब 100 लोग फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने पाया कि आग प्रथम तल पर लगी है। बिल्डिंग के प्रथम तल से लेकर चौथी मंजिल तक रहने वाले लोग छत पर चढ़ गए थे। नीचे आग लगी थी तथा ऊपर लोग अपने बचाव को लेकर मदद मांग रहे थे। चिख- पुकार मची थी। काफी बच्चे और महिलाएं रो रही थी। लोग घबराहट के मारे नीचे कूदने को तैयार थे। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। हाइड्रोलिक प्लेटफार्म और एडवांस्ड रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी गई। उन्होंने बताया कि करीब 2 घंटे की बात आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया। सीएफओ ने बताया कि जांच के दौरान पता चला की रसोई गैस के रिसाव के चलते बिल्डिंग में आग लगी थी। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग में फंसे 100 लोगों को सकुशल बाहर निकला गया।