Greater Noida News : डी- पार्क के फव्वारे की हौदी में डूबकर 6 वर्षीय छात्र की मौत

Jul 8, 2025 - 12:48
Greater Noida News : डी- पार्क के फव्वारे की हौदी में डूबकर 6 वर्षीय छात्र की मौत
डी- पार्क के फव्वारे की हौदी में डूबकर 6 वर्षीय छात्र की मौत
 Greater Noida News : थाना बीटा- दो क्षेत्र के सेक्टर पी-3 स्थित डी पार्क के फव्वारे में सोमवार को डूबने से एलकेजी के छात्र पृथ्वी (6) की मौत हो गई। वह स्कूल से आने के बाद खाना खाकर पार्क में खेलने पहुंचा था। वर्षों से खराब तीन फीट गहरे फव्वारे में बारिश का पानी भरा था। जिसके किनारे कोई तारबंदी नहीं है।
Police Station Beta 2 Greater Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि मूलरूप से शाहजहांपुर जनपद  के थाना मड़ा के अजीजगंज निवासी सुभाष परिवार के साथ सेक्टर पी-3 के डी ब्लॉक में किराये के मकान में रहते हैं। वह पैकेजिंग फैक्टरी में नौकरी करते हैं, जबकि उनकी पत्नी रुचि घरेलू सहायिका हैं। उनकी दो बेटियां भी हैं जो पृथ्वी से छोटी हैं। उन्होंने बताया कि पृथ्वी नजदीकी स्कूल में पढ़ता था। सोमवार दोपहर करीब दो बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद उनका बेटा घर पहुंचा। उसने खाना खाया और खेलने के लिए डी पार्क चला गया था।
पीड़ित परिवार का कहना है कि पृथ्वी करीब तीन फिट गहरे फव्वारे में जमा बारिश के पानी में नहाने के लिए उतर गया। इस दौरान पैर फिसलने के कारण वह डूबने लगा। पार्क में मौजूद युवक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। दोपहर 3ः50 बजे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चे को पानी से बाहर निकाला गया। उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।