Noida News : सेक्टर-125 स्थित निजी विश्वविद्यालय के पास फॉर्च्यूनर कार की सीट पर बैठे छात्र को युवकों द्वारा पीटने के मामले में कुल सात आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-126 थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार के द्वारा स्वयं दर्ज करवाया गया है। 6 गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई है। जिन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है उसमें से चार नामजद जबकि तीन अज्ञात हैं। पुलिस ने इनमें से दो आरोपी युवकों लविश यादव और शिवम बिधुड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह ने थाना सेक्टर 126 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 13 अप्रैल को सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें कुछ लोग टोयोटा फॉर्च्यूनर कार के चालक को कार से खींचकर बुरी तरह से पीट रहे हैं। वीडियो का अवलोकन करने पर पता चला कि 21 मार्च को एमिटी यूनिवर्सिटी का छात्र दिल्ली निवासी भव्य सहगल अपनी महिला दोस्त के साथ एटीएस बिल्डिंग के पास मौजूद था। दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर हुंडई क्रेटा कार में छह से सात युवक आए और फॉच्यूर्नर सवार भव्य से गाली गलौज करने लगे। भव्य ने हमलावरों की संख्या अधिक होता देख कार से भागकर जान बचाने का प्रयास किया। इसी दौरान क्रेटा से आए हमलावरों ने सुनियोजित हमला भव्य के ऊपर कर दिया। मारपीट के दौरान हमलावरों ने भव्य को कार के अंदर की सीट से खींच लिया और बाहर सड़क पर गिराकर जान से मारने की नीयत से मारपीट की। गंभीर रूप से घायल भव्य को आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित से संपर्क करने पर ज्ञात हुआ कि उसके ऊपर हमला शिवम बिधुड़ी, यश चंदेला, लविश यादव, तुषार त्यागी और उनके तीन अन्य साथियों ने किया था। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी प्रभारी और उस समय गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी गई। इनकी लापरवाही से यह घटना हुई। पूर्व में भी इस तरह की कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।