Noida News : एक व्यक्ति से रिश्तेदार बनकर साइबर अपराधियो ने एक लाख 95 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना सेक्टर-58 पुलिस से की है।
Noida News :
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सेक्टर-55 निवासी प्रमेश कुमार खुल्लर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 13 मार्च को उनके पास अज्ञात नंबर से फोन आया । कॉलर ने शिकायतकर्ता से रिश्तेदार बनकर बात की और खुद को परेशानी में बताते हुए आर्थिक मदद मांगी। उसने एक कथित पुलिसकर्मी से भी बात कराई। उसने 1.20 लाख रुपये की मांग की। पीड़ित ने घबराहट में आकर तीन बार में 1.95 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। ठगी का अहसास होते ही पीड़ित ने पुलिस से संपर्क किया। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आइटी एक्ट की धारा में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है,पुलिस उन खातों की भी जानकारी जुटा रही है।