Noida News : नाले में मिला एक व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका

Apr 15, 2024 - 12:05
Noida News : नाले में मिला एक व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका
Symbolic Image
Noida News : थाना फेस- वन क्षेत्र के सेक्टर 8 के पास एक व्यक्ति का शव पानी से भरे नाले में मिला है। पुलिस को आशंका है कि शराब के नशे में वह नाले में गिर गए, जिसकी वजह से पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। वहीं आसपास खड़े लोगों का मानना है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को नाले में फेंका गया है।
Noida News :
 थाना फेस- वन की प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि राकेश पुत्र राधे प्रसाद उम्र 30 वर्ष का शव सेक्टर 8 के पास एक बड़े नाले में मिला है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक शराब पीने की आदि थे। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह शराब के नशे में नाले में गिर गए, तथा नाली में भरे पानी में डूबने की वजह से उनकी मौत हो गई।