Noida News : फर्जी दस्तावेज के आधार पर जीएसटी रजिस्टर्ड करवाने वाला कारोबारी गिरफ्तार

Nov 26, 2024 - 07:56
Noida News : फर्जी दस्तावेज के आधार पर जीएसटी रजिस्टर्ड करवाने वाला कारोबारी गिरफ्तार

Noida News : फर्जी एग्रीमेंट व दस्तावेज के आधार पर जीएसटी का पंजीकरण कराने वाले एक कारोबारी को थाना सेक्टर-20 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी लंबे वक्त से वांछित चल रहा था। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Noida News : 

कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी जीएसटी पंजीकरण प्राप्त करने वाले वांछित आरोपी कनव आनंद को फिल्म सिटी के पास से गिरफ्तार कर लिया है। वह नारायणा दिल्ली का निवासी है। उसकी उम्र 41 वर्ष है। कनव आनंद पेंट का कारोबारी है। दिल्ली व नोएडा में इसका कारोबार है। इसके खिलाफ वर्ष 2023 में थाना सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि कनव को नोएडा में एक फैक्ट्री खोलनी थी। इसके लिए एक कंपनी से उसका एग्रीमेंट हुआ था। इसके लिए कनव ने गलत दस्तावेज व एग्रीमेंट के आधार पर जीएसटी नंबर ले लिया था। इसके बाद इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।