Noida News : होटल के कमरे में कंपनी मैनेजर ने पंखे से फंदा लगाकर की आत्महत्या
Noida News : थाना सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के एक होटल के कमरे मे एक कंपनी के क्वालिटी मैनेजर ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मरने से पहले उसने अपने भाई को मैसेज किया था। जिसके बाद उसका भाई होटल पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान गोविंदपुरम, गाजियाबाद के रहने वाले अतुल कुमार के रूप में हुई है। वह नोएडा की एक कंपनी में क्वलिटी मैनेजर था। पुलिस को मृतक के मोबाइल फोन से कुछ मैसेज और चेट मिली हैं। जिसकी जांच की जा रही है।
Noida News:
पुलिस के अनुसार अतुल घटना वाले दिन ही होटल बसेरा में आया था। प्राथमिक जांच के मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। अतुल ने आत्महत्या करने से पहले अपने भाई को मैसेज कर आत्महत्या के बारे में जानकारी दी थी। जिसमें उसने "नो मोर" के साथ होटल का पता देकर भाई को मैसेज किया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अतुल के एक युवती से संबंध थे। जिसके साथ उसकी शादी भी तय कर दी गई थी, लेकिन युवती ने उससे शादी से इंकार कर दिया था। जिससे वह परेशान था। पुलिस के अनुसार करीब 15 दिनों से वह घर भी कम जा रहा था और सोमवार को उसने आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस सभी तथ्य को देख रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि अगर मृतक के परिजन इस मामले में किसी के खिलाफ कोई शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करेगी।