Noida News : बारिश के दौरान महिला आर्किटेक्ट से अश्लील हरकत करने के मामले में पुलिस ने कोर्ट में दायर की चार्ज सीट
Noida News : थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर-48 के पार्क में बारिश के दौरान एक महिला आर्किटेक्ट से छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने कोर्ट मे चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को दोषी बताया है और पूरे घटनाक्रम का क्रमवार जिक्र किया है। अब कोर्ट इस मामले में आगे की सुनवाई करेगी। वहीं पुलिस की टीम इस मामले में अभी भी लीगल टीम के संपर्क में है।
Noida News :
सेक्टर-48 में रहने वाली एक महिला आर्किटेक्ट ने अगस्त 2024 में पुलिस से शिकायत की थी कि वह एक कंपनी में बतौर आर्किटेक्ट काम करती हैं। वह 31 जुलाई की शाम ऑफिस से घर जा रही थीं। तभी तेज बारिश होने लगी। घर के पास उसके आगे एक व्यक्ति सफेद रंग की चेकदार शर्ट पहनकर चल रहा था। घर पहुंचने के बाद वह शाम करीब 7.30 बजे घर के पास पार्क में बारिश में नहाने के लिए पहुंची तो वह व्यक्ति भी पार्क के अंदर पहुंच कर रूक गया। पीड़िता उससे आगे निकलकर बारिश में भीगते हुए घर की तरफ जा रही थी। रास्ते में आरोपी ने पीछे से धक्का दिया, जिससे वह गिर गईं। इसके बाद आरोपी ने पीडि़ता के कपड़े फाड़े और बदतमीजी की। तभी पार्क के गेट पर दो लड़कियां आती दिखाई दी। जिन्हें देखकर आरोपी भाग गया। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है।