Noida News : साइबर अपराधियों ने फोन किया हैक, रिश्तेदारों से मांग रहे हैं पैसे

Jun 12, 2024 - 12:34
Noida News : साइबर अपराधियों ने फोन किया हैक, रिश्तेदारों से मांग रहे हैं पैसे
Symbolic image

Noida News : थाना फेस- वन में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठगो ने उन्हें व्हाट्सएप कॉल किया तथा उनके फोन को हैक कर लिया। उसके बाद वह उनके परिचितो को मैसेज करके उनसे रुपए की मांग कर रहे हैं।

Noida News : 

 थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि रामचंद्र ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 26 मई को उनके पास एक फोन आया। उन्होंने फोन उठाया। जब उन्हें पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति फोन कर रहा है, तो उन्होंने फोन काटने का प्रयास किया, लेकिन उनका फोन चलता रहा। थोड़ी देर बाद उनका फोन स्वत: स्विच ऑफ हो गया। उन्होंने बताया कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनके दोनों फोनों को हैक कर लिया है, तथा उनके फोन बुक से उनके सारे परिचितों का नंबर हासिल करके उन्हें उनके नंबर से मैसेज दे रहे हैं और पैसे की मांग कर रहे हैं। पीड़ित को इस बात का पता उस समय चला जब उनके संबंधियों ने उनसे फोन करके पूछा कि वह पैसे क्यों मांग रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।