Noida News : यमराज ने लोगों को दिया संदेश, "सेफ्टी नेवर गोज आउट ऑफ स्टाइल" बाटें हेलमेट
Noida News : उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जनपद में आज यातायात माह के अंतर्गत यमराज ने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के संग मिलकर सेक्टर 62 गोल चक्कर के पास बिना हेलमेट पहने लोगों को हेलमेट बांटा। उन्होंने लोगों के संदेश दिया कि अगर हेलमेट नहीं पहनोगे तो जल्द ही तुम्हारे पास में आ जाऊंगा।
पुलिस उपायुक्त यातायात डॉक्टर प्रवीन रंजन ने बताया कि बिना हेलमेट पहने लोगों को गांधी गिरी के तरीके से यातायात पुलिस इस बात के लिए प्रेरित कर रहे हैं कि वे हेलमेट पहने और अपने जीवन को सुरक्षित रखें तथा नियमों का पालन करे।उन्होंने बताया कि इसके तहत आज सेक्टर 62 गोल चक्कर पर यातायात निरीक्षक प्रवीण कुमार और सत्र प्रकाश आदि की टीम ने बिना हेलमेट पहने लोगों को रोका तथा उन्हें पुलिस ने सामाजिक संगठनों के सहयोग से हेलमेट प्रदान किया। इस दौरान यमराज के भेष में एक व्यक्ति वहां पर मौजूद थे, जो बिना हेलमेट पहने लोगों को इस बात का संदेश दे रहे थे कि अगर आपने हेलमेट नहीं पहना तो जल्द ही आपको मैं लेने आ जाऊंगा। उन्होंने बताया कि यमराज ने लोगों को संदेश दिया की "सेफ्टी नेवर गोज आउट ऑफ स्टाइल"।

