Noida News : नोएडा में ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की हुई मौत
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि बिसरख मोड़ के पास रूबल सिराज उम्र 35 वर्ष ट्रेन की चपेट में आ गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि सुनील शर्मा पुत्र सत्य सागर शर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी खोड़ा कॉलोनी थाना क्षेत्र के चिपियाना बुजुर्ग के पास ट्रेन की चपेट में आ गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।