Greater Noida News : पत्नी और साले की हत्या करने के बाद आरोपी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Sep 29, 2025 - 20:17
Greater Noida News : पत्नी और साले की हत्या करने के बाद आरोपी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Symbolic Image

Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और साले की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Police Station Bisrakh Greater Noida News : थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जनपद पीलीभीत के गजरौला निवासी नारायण लाल पुत्र हेमराज अपने परिवार के साथ रोजा जलालपुर में किराए पर रहते थे। वह मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालते थे। दस दिन पहले नारायण लाल का दामाद पप्पू लाल पुत्र छोटेलाल रहने के लिए रोजा जलालपुर आया था। पप्पू लाल उनके साथ रहता था। सोमवार को नारायण लाल और उनकी पत्नी काम करने के लिए गए हुए थे। तभी शाम के करीब 4.30 बजे पप्पू लाल ने अपनी पत्नी 21 वर्षीय जसवंती और छह वर्षीय साले तेज प्रकाश की पीट—पीटकर हत्या कर दी।

उसके बाद दामाद 22 वर्षीय पप्पू लाल ने खुद को कमरे में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। उधर, मजदूरी करने के बाद पति—पत्नी घर लौटे तो लहूलुहान हालत में बेटी और बेटे के शव को देखकर हड़क्ंप मच गया। कमरे में जाकर देखा तो उनका दामाद भी पंखे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गईं। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी घटना स्थल पर बुला लिया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में साक्ष्य एकत्र किए है। सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि पप्पू लाल की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। जिसकी वजह से पत्नी और साले की हत्या की घटना को अंजाम दिया है।