Greater Noida News : अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव को सड़क पर फेंका
Greater Noida News : थाना सूरजपुर क्षेत्र के 130 मीटर रोड पर आज सुबह को एक अज्ञात व्यक्ति का लहूलुहान शव पुलिस को मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को शक है कि युवक की हत्या कर शव को यहां पर फेंका गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है
Greater Noida News :
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हृदयेश कठेरिया ने बताया कि आज सुबह को थाना सूरजपुर पुलिस को सूचना मिली कि 130 मीटर रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति (25 वर्ष) का शव पड़ा है। उन्हें बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला की मृतक के शरीर पर कई जगह चोट है। उसके गले पर भी चोट के निशान है। उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे। विधि विज्ञान, सर्विलांस टीम और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों और सोशल मीडिया की सहायता से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। अपर उपायुक्त ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।