Greater Noida News : युवक पर जानलेवा हमला
Greater Noida News : थाना जारचा में एक व्यक्ति में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके बेटे के ऊपर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया। उसका उपचार कैलाश अस्पताल में चल रहा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक अमित खारी ने बताया कि बीती रात को रामपाल सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा रोहित एनटीपीसी में ठेकेदार के पास काम करता है। उन्होंने बताया कि पीड़ित अनुसार उनका बेटा रोहित काम करके घर वापस आ रहा था, तभी रसूलपुर गांव के पास मंगल पुत्र हरवीर, गोलू, सनी आदि अपने साथियों के संग वहां पर घातक हथियार लेकर आए। इन लोगों ने रोहित के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने रोहित को मरा हुआ समझकर उसे मौके पर छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार गंभीर रूप से घायल अवस्था में रोहित को कैलाश अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। वह आईसीयू में भर्ती है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।