Greater Noida News : युवती को घर में अकेली पाकर अस्मत लूटने का प्रयास, विरोध करने पर मारपीट

Aug 24, 2024 - 11:05
Greater Noida News : युवती को घर में अकेली पाकर अस्मत लूटने का प्रयास, विरोध करने पर मारपीट
Google image

Greater Noida News : थाना जारचा में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बहन को घर में अकेला पाकर एक युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत की। जब युवती और उसके परिजन इस बात की शिकायत करने उसके घर गए तो उसके परिजनों ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Greater Noida News : 

 थाना जारचा के प्रभारी अमित खारी ने बताया की बीती रात को एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शुक्रवार की शाम को उसकी बहन घर पर अकेली थी, वे लोग बाजार सामान खरीदने गए थे। इसी बीच प्रकाश पुत्र चेतराम उनके घर पर आया, तथा उसके साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। पीड़िता ने जब विरोध किया तो उसने उसके को नाजुक अंगों को छुना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि युवती ने जब शोर मचाया तो आरोपी वहां से भाग गया। जब उसके परिजन घर पर आए तो उसने आप बीती बताई। थाना प्रभारी ने बताया कि जब युवती के परिजन आरोपी के घर पर शिकायत करने गए तो वहां पर मौजूद ठाकरे, अज्जू, वेद, प्रकाश आदि ने उनके ऊपर हमला कर उन्हें जमकर पीटा। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है