Dadri News : चार लोगों ने मारपीट कर मोबाइल फोन, सोने की चेन और नगदी लूटी

Aug 24, 2024 - 11:02
Dadri News : चार लोगों ने मारपीट कर मोबाइल फोन, सोने की चेन और नगदी लूटी
Symbolic image

Dadri News : थाना दादरी में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ लोगों ने मारपीट करके उनसे सोने की चेन, मोबाइल फोन और नगदी लूट लिया।

Dadri News : 

 थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि राहुल शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने प्लाट पर जा रहे थे। रास्ते में अजय प्रधान के घर के पास गांव के कुछ लोगों ने उनके साथ लूटपाट की। इनकी संख्या चार थी। चारों ने शराब पी रखी थी। पीड़ित के अनुसार इन्होंने उसकी दो तोले की चेन, मोबाइल फोन 20 हजार रुपए नगद लूट लिया। पीड़ित ने इस मामले में पुष्पेंद्र कसाना, धर्मी, भक्ति कसाना तथा हरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित के अनुसार वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।