Jewar News : थाना जेवर क्षेत्र के गांव कानी गढी में मशीन से धान काट रहे एक व्यक्ति के साथ तीन लोगों ने मारपीट की।
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया की बीती रात को सुंदर पुत्र मेहर पाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कानी गढी गांव के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार 29 अक्टूबर को वह अपने खेत में कंबाइन मशीन से धान काट रहे थे ,तभी दीपक और उसके साथ दो अज्ञात लोग आए। इन लोगों ने उसके साथ मारपीट कर गाली-गलौज की। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पैसों की लेनदेन के चलते तीन लोगों ने की मारपीट
थाना दादरी में एक व्यक्ति ने तीन लोगों को नामित करते हुए मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि योगेंद्र नागर ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रजनीश कुमार, मुकेश कुमार तथा रामकुमार नागर ने उनके साथ मारपीट कर गाली गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि पैसे के लेनदेन को लेकर यह घटना हुई है।
चार लोगों ने मारपीट कर हत्या का किया प्रयास
थाना सेक्टर- 113 में एक महिला ने चार लोगों को नामित करते हुए मारपीट कर हत्या के प्रयास करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि श्रीमती सत्तों ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि भारत सिंह, भरत सिंह का बेटा लंबू तथा एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके बेटे बबलू उर्फ सतपाल के साथ मारपीट कर हत्या का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।