Noida News : थाना बादलपुर क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना बादलपुर के प्रभारी अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को दीपक यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह पुल प्रहलाद नई दिल्ली के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार उनके पिता ट्रक चालक थे। वह ट्रक लेकर जा रहे थे, तभी सादोपुर झाल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनके ट्रक में टक्कर मार दिया। इस घटना मे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान 4 नवंबर को उनके पिता की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।