Jewar News : फावड़ा से हमला कर युवक को घायल करने के दो आरोपी गिरफ्तार

Oct 22, 2024 - 15:45
Jewar News : फावड़ा से हमला कर युवक को घायल करने के दो आरोपी गिरफ्तार
Symbolic Image
Jewar News : थाना जेवर पुलिस ने मारपीट करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि 19 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अमित नारायण, गोविंद आदि ने उसके बेटे के साथ मारपीट कर गाली गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी।
Jewar News :
पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसके बेटे के सिर पर फावड़ा से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर ही पुलिस ने बीती रात को नारायण तथा गोविंद को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद किया है।