Greater Noida News : झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से हुई दूल्हे की मौत के मामले में क्लीनिक सील

Jul 5, 2024 - 10:28
Greater Noida News : झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से हुई दूल्हे की मौत के मामले में क्लीनिक सील
File Photo

Greater Noida News : थाना रबूपुरा क्षेत्र के कस्बा रबूपुरा में रहने वाले झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से हुई दूल्हे की मौत के मामले के बाद नींद से जागा गौतमबुद्ध नगर के स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर की क्लीनिक पर छापेमारी की तथा उसे सील कर दिया। लोगों का आरोप है कि अगर स्वास्थ्य विभाग समय रहते अपनी जिम्मेदारियों का पालन करता तो दूल्हे की जान बच सकती थी।

Greater Noida News :


मालूम हो कि कस्बा रबूपुरा के मोहल्ला आजाद नगर निवासी रिजवान की बुधवार को शादी होनी थी। बारात बुलंदशहर जा रही थी। हल्की तबीयत खराब होने के चलते रिजवान कस्बे में क्लीनिक चलाने वाले एक झोलाछाप डॉक्टर के पास दवा लेने गया। डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन लगा दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसके बाद उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी जब मीडिया में आई तो स्वास्थ्य विभाग के लोग में हड़कंप मच गया। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया तथा सीएमओ के आदेश पर झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक पर छापेमारी की गई और उसे सील कर दिया गया। सीएमओ सुनील शर्मा ने बताया कि जनपद में झोलाछाप डॉक्टरो के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं कस्बा रबूपुरा के लोगों तथा मृतक रिजवान के परिजनों का कहना है कि अगर स्वास्थ्य विभाग समय से पहले सचेत होता, और झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करता, तो उनके बेटे की जान बच सकती थी।