Noid News : जिला पंचायत अध्यक्ष ने 16 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिए नियुक्ति पत्र

Feb 29, 2024 - 17:08
Noid News : जिला पंचायत अध्यक्ष ने 16 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिए नियुक्ति पत्र
जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी
 Noida News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लोक भवन लखनऊ में आंगनबाड़ी सहायिका से आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर नव चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति पत्र वितरण के साथ ही जनपद गौतमबुद्व नगर में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी उपस्थित रहे। उन्होंने आंगनवाड़ी सहायिका से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पद पर चयनित हुई 16 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किए।

  Noida News : इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को से कहा कि जो जिम्मेदारी आप सबको सौंपी गई है, आप सब उनका निर्वहन बड़ी ही निष्ठा और ईमानदारी के साथ करें। जिससे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के विजन को साकार किया जा सके।
 Noida News : मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह ने कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और साथ ही सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी संध्या सोनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी शिवानी तोमर, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शिवराज सहित अन्य उपस्थित रहे।