Greater Noida News : अधिवक्ता और उनके परिजनों पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज

Jun 13, 2024 - 10:54
Greater Noida News : अधिवक्ता और उनके परिजनों पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज
Symbolic image

Greater Noida News : थाना सूरजपुर में एक अधिवक्ता ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि उन्होंने उनके और उनके परिजनों के साथ मारपीट कर हत्या का प्रयास किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले को लेकर बुधवार को जनपद गौतम बुद्ध नगर के अधिवक्ताओं ने कोर्ट में हड़ताल भी किया था।

Greater Noida News : 

 थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि अधिवक्ता शकील अहमद ने बीती रात को थाने में रोहिल, राजा, हुसैन, आमिर ,शैफ, चांद मन्ना, डॉक्टर महबूब तथा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 147, 148, 452, 307, 323, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि अधिवक्ता का आरोप है कि उनके रास्ते को लेकर रोहिल आदि के साथ विवाद हो गया था। इसी बीच अन्य आरोपी वहां पर आए तथा इन लोगों ने उनके तथा उनके परिजनों के साथ मारपीट कर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।