Greater Noida News : समाजसेवी की हत्या में शामिल पांच बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, 2 को लगी गोली

Aug 15, 2025 - 09:30
Greater Noida News : समाजसेवी की हत्या में शामिल पांच बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, 2 को लगी गोली
Greater Noida News : समाजसेवी की हत्या में शामिल पांच बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, 2 को लगी गोली

Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव निवासी समाजसेवी नरेश प्रजापति की हत्या करने वाले पांच बदमाशों को थाना बिसरख पुलिस ने बृहस्पतिवार की देर रात को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दो बदमाशों को लगी है। पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार, कार तथा मृतक का मोबाइल कीपैड, गमछा आदि बरामद किया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार बदमाशों में एक की पत्नी घर छोड़कर चली गई थी। आरोपी को शक था कि मृतक द्वारा किए गए तंत्र-मंत्र और वशीकरण के चलते हैं वह घर छोड़कर चली गई है। इसी वजह से उसने गाजियाबाद की वेब सिटी में आरोपियों को 100-100 गज के दो प्लांट और एक कार देने का लालच देकर हत्या की सुपारी दी थी। 

वारदात की साजिश करीब एक महीने पहले रची गई थी।

Police Station Bisrakh Greater Noida News : पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर रात को थाना बिसरख पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी एक कार में सवार होकर कुछ लोग आते हुए दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाश रुकने की बजाय भागने लगे। उन्होंने बताया कि पीछा करके पुलिस ने उन्हें घेर लिया। उन्होंने बताया कि अपने आपको पुलिस से घिरा हुआ देख कार में सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दो बदमाश नीरज तथा सुनील के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि मौके से भागे तीन बदमाशों को पीछा करके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान सौरव कुमार, प्रवीण तथा अंकित के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन देशी तमंचे, घटना में प्रयुक्त हुई स्विफ्ट डिजायर कार, हत्या में प्रयुक्त धारदार दरांती तथा एक गमछा आदि बरामद हुआ है।

 

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि रोजा जलालपुर गांव के रहने वाले प्रवीण शर्मा की पत्नी कुछ समय पूर्व उन्हें छोड़कर चली गई थी। उन्हें शक था कि मृतक नरेश प्रजापति द्वारा किए गए तंत्र-मंत्र और वशीकरण के चलते वह उसे छोड़कर चली गई है। इसी वजह से प्रवीण ने अन्य आरोपियों नीरज, सुनील, सौरव, अंकित आदि से संपर्क किया तथा गाजियाबाद के वेब सिटी में 100-100 गज के दो प्लाट और एक कार देने का प्रलोभन देकर, नरेश प्रजापति की हत्या की सुपारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने 2 अगस्त को नरेश प्रजापति पुत्र सोहन पाल सोनपाल प्रजापति निवासी ग्राम रोजा जलालपुर की हत्या कर शव को जनपद बुलंदशहर के नरसेना स्थिति एक नहर में फेंक दिया था। डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है की यह हत्या सुपारी देकर करवाई गई थी।

उन्होंने बताया कि मृतक नरेश समाजसेवा के साथ-साथ हवन-पूजन भी करते थे। उन्होंने बताया कि एक षड्यंत्र के तहत 27 जुलाई को हत्यारोपितों ने उन्हें हवन कराने के बहाने डासना के औद्योगिक क्षेत्र में बुलाया था। नरेश अपने साथ एक व्यक्ति को लेकर पहुंचे, जिससे उनका मंसूबा उस दिन नाकाम हो गया था। इसके बाद 3 अगस्त को बदमाश नरेश को स्विफ्ट कार से बुलंदशहर ले गए। बदमाशों ने पहले अंगौछे से उनका गला घोटा। जब वह बेहोश हो गए तो बदमाश उन्हें बुलंदशहर की तरफ ले गए तथा नहर किनारे धारदार हथियार से वार कर उनकी हत्या की, और शव को नहर में फेंक दिया था।

गौरतलब है कि 3 अगस्त को बुलंदशहर के एक गांव में नरेश का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। हत्या की आशंका जताते हुए ग्रामीणों ने बिसरख कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन किया था। ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। कल बृहस्पतिवार को भी भारी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे थे।