Greater Noida News : आटा मिल में युवक की मौत मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज
Greater Noida News : थाना दनकौर क्षेत्र के मंडी श्यामनगर में एक आटा मिल में शुक्रवार रात को मशीन के पट्टे से फंदा लगने से हुई युवक की मौत मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। एक नामजद समेत अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
देवटा गांव निवासी आकाश भाटी ने बताया कि उनका बड़ा भाई राम अवतार ग्रेटर नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करता था। मृतक के दोस्त अरुण ने शुक्रवार को उन्हें फोन कर आटा मिल पर बुलाया था। देर रात को वहां से उनका शव बरामद हुआ है। इस दौरान मृतक की परिजनों ने काफी तलाश की थी, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि राम अवतार के गले में कपड़ा था। कपड़ा गलती से चक्की के सॉफ्ट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि जानकारी मिलने पर वह आटा मिल पहुंचे थे, लेकिन उस दौरान वहां कोई नहीं था। हत्या की आशंका जताते हुए मृतक के भाई आकाश भाटी ने अरुण और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि हत्या की धारा में केस मुकद्दमा दर्ज किया गया है। घटना की जांच की जा रही है।