Noida News : विभिन्न सड़क हादसों में दो की मौत
Noida News : गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में एक ट्रक चालक समेत दो की मौत हो गई। घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Kasna Greater Noida News : थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया की जय ओम पुत्र दीनदयाल ने शनिवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका बड़ा भाई हरिओम पुत्र दीनदयाल निवासी जनपद शाहजहांपुर ट्रक के चालक था। पीड़ित के अनुसार 28 अगस्त की देर रात को उसका भाई मंगोलिया मार्केट क्लोजिंग प्राइवेट लिमिटेड का माल अपने ट्रक में भरकर पलवल जा रहा था। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के सिरसा कट के पास ट्रक में कुछ खराबी आ गई। उसका भाई अपना वाहन खड़ा करके नीचे उतरकर ट्रक को चेक कर रहा था। तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने आज घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Phase 3 Noida News : थाना फेस -3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि बीती रात को देवेंद्र पुत्र नीरोत्तम निवासी जनपद शाहजहांपुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मौजूदा समय में ग्राम गढ़ी चौखंडी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनका बेटा अनुराग मौर्य 21 वर्ष अपने घर के सामने 29 अगस्त सुबह के समय सड़क पर खड़ी बाइक के ऊपर बैठा था, तभी एक टेंपो चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनके बेटे को सीधी टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल उनके बेटे को उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर 29 अगस्त की देर रात को डॉक्टर ने उनके बेटे को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

