Noida News : वरिष्ठ पत्रकार के साथ लूटपाट करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

Aug 30, 2025 - 00:02
Noida News : वरिष्ठ पत्रकार के साथ लूटपाट करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल
वरिष्ठ पत्रकार के साथ लूटपाट करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

Noida News : भारत के एक प्रतिष्ठित न्यूज़ एजेंसी से ग्रुप एडिटर के पद से रिटायर्ड हुए 70 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार से मारपीट कर सोने की चेन लूटने वाले बदमाशों की थाना सेक्टर 58 पुलिस की शुक्रवार की रात 11.30 बजे के करीब मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है। इसके पास से पुलिस ने लूटी हुई सोने की चेन बेचकर इकट्ठी की गई चार हजार रुपए नगद, चोरी की स्कूटी, देशी तमंचा, कारतूस आदि बरामद किया है। इसके दो साथी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Police Station Sector 58 Noida News : पुलिस उपायुक्त- जोन प्रथम यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस सेक्टर सेक्टर 63 के पास शुक्रवार की देर रात को बैरियर लगाकर चैकिंग कर रही थी, तभी स्कूटी पर सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हे रूकने का इशारा किया तो वे रुकने की बजाए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर भागने लगे। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश अजय ईश्वर पुत्र ज्ञान सिंह निवासी सीलमपुर दिल्ली उम्र 25 वर्ष के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 4 हजार रुपए नगद,चोरी की एक स्कूटी, देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया है। डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अजय ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी अमन और विजय के साथ मिलकर चोरी की स्कूटी पर सवार होकर राहगीरों को तमंचा दिखाकर मोबाइल फोन चैन आदि लूटता है। उन्होंने बताया कि इसके पास से बरामद स्कूटी उक्त बदमाश ने 4 वर्ष पूर्व दिल्ली से चोरी किया था। इन बदमाशों ने सेक्टर 62 के बी ब्लॉक के पास से भारत की प्रतिष्ठ न्यूज़ एजेंसी से ग्रुप एडिटर के पद पर रिटायर्ड हुए वी चंद्रशेखर के साथ मार-पीट कर 25 अगस्त की रात को सोने की चेन लूटी थी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश के खिलाफ पूर्व में लूटपाट सहित विभिन्न धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज हैं।