Noida News : आरटीई/ निजी स्कूलों में मात्र 27 सौ बच्चों का हुआ दाखिला
Noida News : शिक्षा के अधिकार के तहत चार चरणों में 5 हजार से ज्यादा छात्रों को निजी स्कूलों में सीट आवंटित की गई है, लेकिन अभी तक सिर्फ 2700 छात्रों का ही दाखिला हो पाया है। अन्य छात्र दाखिले के लिए स्कूलों के चक्कर लगा रहे हैं। इनमें से ऐसे छात्र भी शामिल है जिनका पिछले वर्ष की सूची में भी नाम आया था। लेकिन स्कूलों में दाखिला नहीं हुआ। शिक्षा विभाग ने एक सप्ताह के अंदर स्कूलों से रिपोर्ट मांगी है।
Noida News :
बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि आरटीई के तहत निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीट आरक्षित है। जिले में 1200 से ज्यादा स्कूलों में 16,516 सीट हैं। पहले चरण में 5810 बच्चों के अभिभावकों ने दाखिला के लिए आवेदन किया। इसमें से 2,563 छात्रों को सीट आवंटित हुई। दूसरे चरण में 3,891 अभिभावकों ने आवेदन किया जिसमें से 1561 बच्चों को सीट आवंटित की गई। तीसरे चरण में 1602 अभिभावकों ने आवेदन किया जिसमें 662 बच्चों को सीट आवंटित हुई। वहीं अंतिम चरण में 275 बच्चों को सीट आवंटित की गई। उन्होंने बताया कल 5,061 छात्रों को सीट आवंटित हुई, लेकिन अभी तक सिर्फ 2760 छात्रों को ही दाखिला मिला है। उन्होंने बताया कि छात्रों का दाखिला नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी है। उन्हें नोटिस दिया गया है। अगर स्कूल बच्चों का दाखिला नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।