Noida News : उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग में लखनऊ लायंस अव्वल

Jul 26, 2024 - 11:22
Noida News : उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग में लखनऊ लायंस अव्वल
google image

Noida News :  दो सप्ताह तक चले उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (यूपीकेएल) 2024 में लखनऊ लायंस ने संगम चैलेंजर्स को 27 अंकों से हराकर फाइनल की ट्रॉफी अपने नाम की। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी भी पहुंचे, तथा उन्होंने विजयी टीम को बधाई दी।

Noida News :


 यूपीकेएल के संस्थापक संभव जैन ने बताया कि संस्कृति से जुड़े खेलों को महत्व देने के मकसद से और स्वदेशी की भावना के साथ उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग की स्थापना की गई। लीग का आयोजन उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के सहयोग से किया गया। पूरे आयोजन के दौरान लीग का ब्रांड एंबेसडर राहुल चौधरी लगातार खिलाड़ियों के उत्साह बढ़ाते रहे। उन्होंने कहा कि सीजन वन में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग में लखनऊ लायंस ने संगम चैलेंज को बृहस्पतिवार शाम को 27 अंकों से हराकर फाइनल की ट्रॉफी अपने नाम की। उन्होंने बताया कि लखनऊ लायंस ने जहां 59 अंक हासिल किया, वहीं संगम चैलेंजर्स को 32 अंक प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि विजेता का ताज पहनने वाली लखनऊ लायंस ने पूरी लीग में शुरू से ही अपना दब-दबा बनाए रखा, और सबसे ज्यादा पॉइंट हासिल कर लगातार अंक तालिका में टॉप पर बनी रही।