Noida News : युवती को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले प्रेमी सहित दो गिरफ्तार

Jul 28, 2025 - 12:31
Noida News : युवती को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले प्रेमी सहित दो गिरफ्तार
युवती को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले प्रेमी सहित दो गिरफ्तार

Noida News :  थाना सेक्टर 63 पुलिस ने एक युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले उसके प्रेमी तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उनके उत्पीड़न के चलते युवती ने हिंडन नदी में छलांग लगा दिया था, जिसकी वजह से वह उसकी मौत हो गई थी।

Police Station Sector - 63 Noida News : थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि ब्रह्म किशोर पुत्र गिरवर दयाल ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह  तिगरी गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनकी बेटी अंजलि राहुल कुशवाहा नामक व्यक्ति से प्रेम करती थी। उनकी बेटी सेक्टर 63 स्थित एक कंपनी में काम करती थी। यहीं पर दोनों की मुलाकात हुई। जब उनकी बेटी ने यह बात उन्हें बताई तो उन्होंने कहा कि हम और राहुल अलग-अलग जाति के हैं, शादी कैसे हो सकती है, लेकिन जब उनकी बेटी ने जिद की तो उन्होंने राहुल से बात की। राहुल के परिवार वालों से भी उन्होंने बात की, तथा दोनों पक्ष शादी के लिए तैयार हो गए।
Police Station Sector - 63 Noida News : थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार कुछ दिन बाद राहुल उसकी बेटी से शादी की बात पर आनाकानी करने लगा। राहुल ने उसकी बेटी को बताया कि तिगरी में रहने वाले शिवम ने उसके बारे में कुछ बात बताई है। पीड़ित के अनुसार शिवम ने राहुल को बताया था कि उसकी बेटी का चाल चलन ठीक नहीं है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार 25 मई को उसकी बेटी अंजलि अपनी बहन प्रियंका के साथ सब्जी खरीदने गई थी। उसने राहुल को फोन किया तथा राहुल से बात हुई। इसके बाद वह हिडन नदी के पास पहुंची तथा अपना मोबाइल फोन अपनी छोटी बहन प्रियंका को दिया, और हिंडन नदी में छलांग लगा दिया।  उसका शव 12 जून को कुलेसरा के पास नदी मे मिला। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि राहुल कुशवाहा और शिवम के उत्पीड़न के चलते उसकी बेटी ने आत्महत्या किया।
 थाना प्रभारी ने बताया कि 26 जुलाई की रात को पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच रही पुलिस ने 27 जुलाई की रात को  राहुल कुशवाहा तथा शिवम को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।