Greater Noida News :- ऑनर किलिंग : बेटी की हत्या कर पिता ने की ख़ुदकुशी

Jul 28, 2025 - 12:08
Greater Noida News :-  ऑनर किलिंग : बेटी की हत्या कर पिता ने की ख़ुदकुशी
Google Image

Greater Noida News : गौतम बुद्ध नगर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से क्षुब्ध होकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद खुद पंखे से फंदा लगाकर उसने आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Police Station Kasna Greater Noida News :  पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज सुबह को थाना कासना पुलिस को सूचना मिली कि सिरसा गांव के नई कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि अशोक कुमार पुत्र पाती राम  मूलनिवासी जनपद आगरा जो कि सिरसा गांव में अपना मकान बनाकर रह रहे थे, उन्होंने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उनके घर में उनकी बेटी संजना का भी शव मिला।

 उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आसपास के लोगों ने बताया कि उनकी बेटी संजना किसी युवक से प्रेम करती थी। इस बात को लेकर अशोक कुमार काफी आक्रोशित थे। उन्होंने अपनी बेटी की हत्या कर दी। उसके बाद स्वयं पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि  पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। इस घटना के चलते ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।