Noida News : परिवार सहित बिहार गए व्यक्ति के घर से लाखों का सामान चोरी

Apr 21, 2025 - 11:53
Noida News :  परिवार सहित बिहार गए व्यक्ति के घर से लाखों का सामान चोरी
Symbolic Image

Noida News : थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के गजराज कॉलोनी स्थित एक युवक के घर का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपये के गहने और नकदी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। जिस घर में चोरी हुई उसका मालिक इस समय परिवार के साथ बिहार गया हुआ है। 

Noida News : पुलिस ने घटना की जानकारी मालिक का दे दी है। घटना का एक मिनट का एक वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है। वीडियो में घर का सारा सामान बिखरा हुआ दिख रहा है और घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी भी टूटी हुई है। वीडियो को कई लोगों ने साझा कर चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।