Noida News : प्लॉट दिलाने के नाम पर कारोबारी के 2.5 करोड़ रुपये हड़पे

Apr 8, 2024 - 22:47
Noida News : प्लॉट दिलाने के नाम पर कारोबारी के 2.5 करोड़ रुपये हड़पे

Noida News : प्लॉट दिलाने के नाम पर तीन निदेशकों ने एक कारोबारी के दो करोड़ 50 लाख रुपये हड़प लिए। पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने कारोबारी के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत सेक्टर-24 पुलिस से की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 


थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक विवेक  श्रीवास्तव ने बताया कि सेक्टर-44 निवासी भूषण कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया है  कि मैसर्स आर्चित अप्रैरर्स प्राइवेट लिमिटेड का पंजीकृत कार्यालय नई दिल्ली में है। संबंधित कंपनी के तीन निदेशक दमीत पाल सिंह, गुरविंदर कौर और ईशनीत सचदेवा ने प्लॉट दिलाने के नाम पर दो करोड़ 50 लाख रुपये ले लिए। प्लॉट नहीं मिलने पर भूषण कुमार ने निदेशकों से जब अपने पैसे वापस मांगे तो उसके साथी गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई। इसके बाद पीड़ित ने मामले की तहरीर सेक्टर-24 थाने में दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इसके बाद आरोपियों ने संबंधित न्यायालय में अंतरिम जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दायर किया।  तीनों को अंतरिम जमानत भी मिल गई। आरोप है कि अंतरिम जमानत प्राप्त होने के बाद आरोपी शिकायतकर्ता पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे। इसकी शिकायत जब दोबारा पीड़ित ने पुलिस से की तो आरोपियों ने उसे सेक्टर-25 ए स्थित स्पाइस मॉल बुलाया। यहां शिकायतकर्ता के साथ फिर गाली गलौज हुई और जान से मारने का प्रयास भी किया गया। कुछ लोगों के बीचबचाव करने से भूषण कुमार की उस समय जान बची। इसके बाद भी निदेशकों ने पीड़ित को पैसे नहीं दिए। लगातार जान से मारने की धमकी मिलने से शिकायतकर्ता का परिवार डरा सहमा हुआ है और उसने पुलिस से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। कारोबारी की शिकायत पर तीनों निदेशकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।