Noida news : आलू की बोरी के नीचे छिपाकर कर्नाटक व केरल में बेचने के लिए जा रही नकली तंबाकू की खेप पकड़ी
Noida News : थाना सेक्टर-126 पुलिस ने नकली तंबाकू बनाकर बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य अभियुक्त अभी फरार है। इनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए कीमत के तंबाकू और 61 हजार नकद बरामद किया है।
Noida News :
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि थाना सेक्टर-126 पुलिस को सूचना मिली कि नकली तंबाकू बनाकर उसे बेचने वाले गैंग के लोग दिल्ली से एक ट्रक में नकली तंबाकू भरकर कर्नाटक, केरल में बेचने के लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने जेपी कट के पास से एक ट्रक को पकड़ा है। ट्रक के आगे एक अर्टिगा कार चल रही थी। उसमें कुछ लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि कार में सवार लोग पुलिस और जीएसटी विभाग के बारे में ट्रक चालक को सूचना दे रहे थे। कार दो किलोमीटर आगे चल रही थी, जबकि ट्रक 2 किलोमीटर पीछे चल रहा था। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ट्रक के अंदर नकली तंबाकू है। यह लोग उसे बेचने के लिए कर्नाटक और केरल जा रहे थे। डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने मनोज सरोज, रमेश भट्टी, सैयद जबी उल्ला, परम, शिवम जायसवाल, जाकिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि विकास उर्फ चाचा अभी फरार है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने नकली तंबाकू के कुल 138 बोरा जिसका वजन 8418 किलोग्राम है। उसे बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि नकली तंबाकू की बोरियों को ढकने के लिए ट्रक में आलू की बोरी ऊपर से रखी हुई थी। उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त ट्रक और मारुति अर्टिगा कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग नकली तंबाकू बनाकर कर्नाटक, बेंगलुरु व केरल आदि राज्यों में बेचते हैं। इस गैंग का सरगना विकास उर्फ चाचा है। वही नकली तंबाकू बनाकर इन लोगों को विभिन्न राज्यों में बेचने के लिए उपलब्ध करवाता है।