Noida News : सड़क हादसे में घायल युवक का पर्स, एटीएम और आधार कार्ड चोरी

Sep 5, 2024 - 11:48
Noida News : सड़क हादसे में घायल युवक का पर्स, एटीएम और आधार कार्ड चोरी
Google image

Noida News : थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के डीएनडी फ्लाईओवर पर बाइक पर सवार होकर जा रहे दो युवकों को एक अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दिया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तीन लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया जाता है कि इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने घायलों का पर्स चोरी कर लिया। जिसमें 2000 रूपए नगद, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि था।

Noida News : 

 थाना फेस- 1 के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि गौतम गुप्ता ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका भाई यश गुप्ता बाइक पर सवार होकर अपने एक दोस्त के साथ ,डीएनडी के पास से गुजर रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन चालक में तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसके भाई और उसके दोस्त को तीन लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार इसी बीच अज्ञात लोगों ने उसके भाई का पर्स चोरी कर लिया, जिसमें 2 हजार रुपए, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड आदि रखा हुआ था।