Greater Noida News : 11 सितंबर से सेमीकाॅन इंडिया का होगा आगाज, उद्घाटन अवसर पर आ सकते है प्रधानमंत्री
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में 11 से 13 सितंबर के बीच सेमीकॉन इंडिया-2024 एक्सपो का आयोजन होगा। कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा का प्लान तैयार किया गया है। मौके पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी। जिसमें करीब 3500 पुलिसकर्मियों और 10 से अधिक आईपीएस अधिकारियों को तैनात किया गया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को ग्रेनो में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में होने वाले सेमीकॉन इंडिया 2024 एक्सपो में आ सकते हैं। संभावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस, प्रशासन और प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि कार्यक्रम के मद्देनजर एक्सपो मार्ट की सुरक्षा का प्लान तैयार किया गया है। मौके पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी। जिसमें करीब 3500 पुलिसकर्मियों और 10 से अधिक आईपीएस अधिकारियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया किएक्सपो मार्ट में 11 से 13 सितंबर के बीच सेमीकॉन इंडिया-2024 एक्सपो का आयोजन होगा। जहां विश्व भर की बड़ी-बड़ी कंपनियां भाग लेंगी। आयोजन को भारत के घरेलू सेमी कंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र को आगे बढ़ाने और वैश्विक उद्योग से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि इसको लेकर बृहस्पतिवार को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी सचिव एस कृष्णन ने एक्सपोर्ट में पहुंचकर बैठक की इसमें
आकाश त्रिपाठी-प्रबंध निदेशक एवं सीईओ डिजिटल इंडिया कॉर्पाेरेशन, अनिल कुमार सागर-प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग एवं आई०टी० उ०प्र०, श्रीमती लक्ष्मी सिंह-पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर, रविकुमार एन०जी०.-मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, लोकेश.एम-मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा विकास प्राधिकरण, बबलू कुमार-अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय गौतमबुद्धनगर, शिवहरि मीणा-अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था गौतमबुद्धनगर, आशुतोष द्विवेदी-एसीइओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, सौम्य श्रीवास्तव-ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, यमुना प्रसाद-पुलिस उपायुक्त यातायात गौतमबुद्धनगर, साद मियां खान-पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Greater Noida News :
बैठक के बाद कार्यक्रम स्थल, हैलीपैड, विभिन्न हाल, मार्ग, पार्किंग आदि का भ्रमण किया गया। पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के द्वारा थ्री-लेयर सिक्योरिटी प्लान को लागू करने के विषय में ब्रीफ किया गया। सम्पूर्ण क्षेत्र को सुपरजोन/जोन/सेक्टरों में विभाजित किया जायेगा, जिसमें करीब 3500 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी जा रही है, जिसमें लगभग 9 डीसीपी रैंक व 10 एडिशनल डीसीपी रैंक व 20 एसीपी रैंक के अधिकारियों को सम्मिलित किया जायेगा। साथ ही साथ एएस चेक टीम, बीडीडीएस टीम, स्नाईफर डॉग द्वारा कार्यक्रम स्थल की सिक्योरिटी चेक की जायेगी। एचएचएमडी /डीएफएमडी के माध्यम से और फिजीकल चैकिंग के उपरान्त ही कोई व्यक्ति कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश कर पायेगा। ट्रैफिक का रूट डायर्वजन प्लान लागू किया जायेगा, ताकि आम नागरिक को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।