Greater Noida News : न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच मैं सुरक्षा के लिए 600 पुलिसकर्मी होंगे तैनात

Aug 30, 2024 - 09:15
Greater Noida News : न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच मैं सुरक्षा के लिए 600 पुलिसकर्मी होंगे तैनात
Google image

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा शहर में स्थित शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आगामी 9 सितंबर से होने वाली न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच क्रिकेट टेस्ट मैच की सुरक्षा को लेकर गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने विशेष तैयारी की है। मैच के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर 600 पुलिसकर्मियों की तैनातीशकी गई है। सभी आधुनिक उपकरण से लैस होंगे। पुलिस ने क्रिकेट मैच देखने आने वाले दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम को 6 सेक्टर में बांटा है। टीमों के अभ्यास से लेकर आने-जाने के दौरान सुरक्षा इंतजाम का पूरा खाका तैयार किया गया हैं। चार एसीपी, दो एडीसीपी और एक डीसीपी को तैनात किया गया हैं।

Greater Noida News : 

पुलिस अफसरों ने बताया कि 9 से 13 सितंबर के बीच स्टेडियम में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। उससे पूर्व दोनों टीमें 6 से 8 सितंबर के बीच अभ्यास करेंगी। इस दौरान यातायात, मार्ग व्यवस्था, पार्किंग, प्रवेश द्वार, वीआईपी भ्रमण, दर्शक दीर्घा, पवेलियन और मैदान को अलग-अलग जोन बनाकर पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई गई है। दर्शक दीर्घा के सिटिंग जोन में वीआईपी, वीवीआईपी के अलावा 6 सामान्य सेक्टर बनाए गए हैं। खिलाड़ियों की सुरक्षा, अभ्यास, मार्ग व्यवस्था, सुरक्षा आवागमन के लिए भी पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। मैच को लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया है।