Greater Noida News : छात्र के साथ बैड टच करने के मामले में स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Greater Noida news : थाना ईकोटेक -तीन क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा छात्रा से बैड टच करने के मामले में उसके परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ है। छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि 11 नवंबर को असेंबली के दौरान छात्रा को प्रिंसिपल ने अपने आफिस मे बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकत की।
Greater Noida News :
छात्रा ने इस बात की जानकारी अपने घर जाकर दी तो परिजन विरोध करने के लिए बुधवार को स्कूल पहुंचे। पीड़ित का आरोप है की असेंबली के दौरान ही स्कूल में प्रिंसिपल और करीब 7-8 अध्यापकों के साथ धक्का मुक्की करके पिटाई की। पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं स्कूल प्रशासन की तरफ से भी छात्रा के परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इस मामले में हरिजन एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। स्कूल के प्रधानाचार्य का कहना है कि छात्रा स्कूल में पूरे समय उपस्थित नहीं रही थी। कम उपस्थिति वाले छात्रों को परीक्षा से रोका गया था। इस बात से नाराज होकर छात्र और उसके परिजनों ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है।