Greater Noida News: अल्फा कर्मिशयल बेल्ट में लगी आग, मचा हड़कंप
Greater Noida News: थाना बीटा- दो क्षेत्र के अल्फा कर्मिशयल बेल्ट में स्थित सनराइज टावर के पैनल बॉक्स में गुरुवार रात को आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान बड़ी घटना होने से बच गई। पैनल बाक्स में आग लगने से टावर में घुंआ भर गया। इसकी वजह से टावर की ऊपर की मंजिल में कई लोग फंस गए।
Greater Noida News:
जानकारी के अनुसार, सनराइज टावर में बैंक, कोचिंग संस्थान समेत अन्य दफ्तर है। टावर के बिजली के पैनल बाक्स में बृहस्पतिवार की रात करीब 7.30 पर आग लग गई। यह आग चौथी मंजिल तक पहुंच गई। आग के कारण बिल्डिंग में धुंआ भर गया। आग की चपेट में आए पैनल बॉक्स की वजह से लिफ्ट भी बंद हो गई। लिफ्ट बंद होने और धुंआ भर जाने की वजह से लोग सातवीं मंजिल पर फंस गए। बिल्डिंग में लोगों के फंसे होने की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। आनन—फानन में पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। धुंए के कारण फंस लोगों का दम घुटने लगा। बिल्डिंग में लगे शीशों को तोड़कर धुंआ निकाला गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि बिल्डिंग के पहले फ्लोर में पैनल बाक्स में आग लगी थी। ऊपर की मंजिल पर दो लोग फंसे थे, उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया है।